अभिभावक की देख रेख में बच्चे पाते हैं सफलता- विधायक विनय वर्मा

इंद्रेश तिवारी

शोहरतगढ़। किसी भी विद्यार्थी की सफलता के पीछे उनके अभिभावकों और उनके शिक्षकों का ही हाथ होता है। छात्र यदि लगनशील है तो उसे घर से लेकर शिक्षण संस्थान तक प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिलता है। यह बातें विधायक विनय वर्मा रविवार को ठाकुर वेणी माधव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर उदयराजगंज कदवा बाज़ार में शिक्षक व अभिभावक सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि अभिभावक विद्यालय की रीढ़ होते हैं जो विद्यार्थी के साथ-साथ विद्यालय का भी मार्ग दर्शन करते है। अभिभावक कम से कम एक घंटे अपने बच्चों को अवश्य दें। जिससे उनकी दिनचर्या पर नजर रख सकें। उनके भोजन, पढ़ाई लिखाई के बारे में बच्चों से बातचीत करें।विद्यालय प्रबंधक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओ का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। बच्चों की क्षमताओं को पहचान कर उनके कैरियर का निर्धारण करना चाहिए।

अभिभावकाें भी कालेज में पठन-पाठन का माहौल बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान जेपी मिश्रा,अवध किशोर सिंह, हरसहाय उपाध्याय,देवेंद्र कुमार ओझा अवध बिहारी, चंद्रभान सिंह, सृष्टि उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post