Skip to content
Nizam ansari
सिद्धार्थ नगर 06 फरवरी / केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जबरदस्ती एल•आई•सी•, एह•बी•आई• एवं अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अडानी समूह में हजारों करोड़ रुपए निवेश कराये जाने के विरोध में एवं हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जे•पी•सी• के तहत जांच कराये जाने तथा संसद में चर्चा कराये जाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सिद्धार्थ नगर पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी नौगढ़ सदर को सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ता पी डब्लू डी डाक बंगला के सामने इकट्ठा हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक पहुंचे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एल आई सी और एस बी आई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों – एल आई सी के 39, करोड पालिसी धारकों और एस बी आई के 45 करोड खाता धारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। पिछले कुछ दिनों में एल आई सी के 39 करोड़ खाता धारकों और निवेशकों को 33060 करोड़ का नुक़सान हुआ है । इन सब मुद्दों पर हम कांग्रेस के लोग चुपचाप नहीं बैठ सकते हम सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेंगे।
पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80000 करोड रुपए का बकाया है। लेकिन मोदी सरकार खामोश तमाशाई बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी के लोग इन सब सवालों को लेकर अब जनता के बीच जायेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडेय, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नादिर सलाम, देवेन्द्र कुमार गुड्डू, सादिक अहमद, अनिल सिंह अन्नू, गंगेश्वर राय, अशोक गुप्ता, रंजना मिश्रा, शकील अंसारी, रियाज मनिहार, मुकेश चौबे, काजी इजहारुल हक, मोहम्मद हमजा, हरिशंकर लाल, सतीश त्रिपाठी, श्रीवास्तव, होरी लाल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, मैनुद्दीन खान, प्रहलाद गिरि, ऋषिकेश मिश्रा, राजेश कुमार शर्मा, सुदामा प्रसाद, अकरम अली, सफीर अहमद, जितेन्द्र धर द्विवेदी, जावेद अहमद, नरसिंह, शमशाद, राजू बाबा, रियाजुद्दीन राईनी, शौकत अली, विक्की रिज्वी, पप्पू खान, संतोष त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
error: Content is protected !!