यूपी में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी हेतु सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित व्यख्यान

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी के लिए मंगलवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में वृहद व्याख्यान का आयोजन किया गया।

व्याख्यान को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंडस्ट्री एक्सपर्ट एप्रिजल कमेटी एवं यूपी स्टेट एप्रिजल कमेटी के चेयरमैन मुख्य परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि अभी तक इन्वेस्टर समिट सिर्फ प्रदेश और राजधानी मुख्यालयों पर हुआ करता था। लेकिन पहली बार हुआ है कि जिसके भागीदारों सब बन रहे हैं। यह पहली बार हुआ है। अगर कोई भी इन्वेस्टमेंट हो रहा है तो इसका फायदा यूथ को हो रहा है। जैसा कि प्रधानमंत्री जी कहते है कि आपदा को अवसर में बदलिए। उसी तरह आप कही भी बैठकर अच्छी जानकारी नेट के माध्यम से ले सकते हैं। इसके लिए कही अब जाने की जरूरत नही है। पहले ऐसा नही था, लेकिन अब परिवर्तन बहुत तेजी से हो रहा है।

वो दिन चले गए कि हम अब सरकारी नौकरी पर निर्भर रहे। अब हमको ऐसे बनना है कि हम और लोगो को रोजगार दे सकें। गुजरातियो ने हर कंट्री में बिजिनेस किया है, वो लोग नौकरी लेने वाले नही नौकरी देने वाले बने हैं। यहाँ के लोगो के पास सारी क्षमताएं है जरूरत है उन्हें क्षमताओं के प्रयोग करने की। पहले प्रोजेक्ट के क्लियरेंस में वर्षों लग जाते थे लेकिन अब एक माह के अन्दर ही क्लियरेंस हो जाता है। जितनी जल्दी इंड्रस्टी लगेगी उतने जल्दी वहां के युवओ को रोजगार मिलेगा।

अच्छी सड़के, अच्छी बिजली अच्छे जमीन के साथ यहां अच्छा ला एंड ऑर्डर भी है, जिससे कोई भी इन्वेस्टर बेहतर इन्वेस्ट कर सकता है। 85 लाख करोड़ की इकोनामी करने का टारगेट है सरकार की। ऐसी क्लाइमेट बनाई गई है जिससे छोटे से लेकर बड़े लोग सभी इन्वेस्ट कर सके। विकास के दौड़ में उत्तर प्रदेश पिछड़ गया था लेकिन अब जब से एक्सप्रेस वे आया मेडिकल कालेज आया एव अन्य उपलब्धियों के साथ अब उत्तर प्रदेश तेजी से डेवलप हो रहा है। भारत पुनः जगत विश्व गुरु के पद पर पदस्थापित होने जा रहा है।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि सात वर्ष के इस विश्वविद्यालय में वो सारी सुविधाएं उपलब्ध है जो एक शिक्षण संस्थान में होनी चाहिए। अब हमारा देश डेवलपिंग कंट्री नही डेवलप कंट्री बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पूरे देश का लगभग बीस प्रतिशत है। इस एक मिलियन डॉलर को सेट करने के लिये आप कैसे आत्मनिर्भर हो सकते हैं। आप कही से भी कनकेक्ट हो सकते हैं। सरकार फाइनेंस स्पोर्ट, जमीन की स्पोर्ट दे रही है, अब आपको अपने दिमाग को यूज करना है कि हम क्या करें। यह टूरिज्म और बुद्धिज्म का सबसे बड़ा हब है। यहां रोजगार की तमाम संभावनाएं हैं। अगर आप के पास जमीन है, फिस फॉर्मिंग भी कर सकते हैं। जरूरत है एक्सप्लोर करने की और इन्वाल्व होने की। इंडिया तमाम सारे देशों का मेडिकल हब है। नौकरिया धीरे धीरे कम होती जा रही है लेकिन आप अपने आप को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में इंक्यूवेशन सेंटर भी बना दिया गया है। यदि किसी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नही है तो वह देश श्री लंका और पाकिस्तान की तरह हो जाता है। अब इंडिया को 5 विलियन डॉलर लाना है तो खुद खड़ा होकर आगे आना होगा। जिससे आप छोटी छोटी इंडस्ट्री लगा सकते हैं, जिससे सैकड़ो लोगो को रोजगार मिल सकता है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कैसे इस इन्वेस्टमेंट में अपने आपको खड़ा करें, इसलिए इस व्याख्यान का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस जनपद में 93 प्रतिशत लोग कृषि से जुड़े हुए हैं। ऐसे में हमारे जनपद की ओडीओपी प्रोडक्ट का भी बेहतर उत्पाद करकर अच्छे इन्वेस्टर बन सकते हैं। मात्र हम विश्वविद्यालय से निकल रोजगार ढूढने के लिए न रहे, बल्कि एक बिजिनेस सेट अप करने का प्रयास करें। जिसके लिए सरकार आपको सहयोग करने के लिए खड़ी है, आप ज्यादा से ज्यादा सीखे और अपने इंट्रेस्ट की चीजें सीखे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन भी लाइव प्रसारण कराया गया। जिला औद्योगिक केंद्र के जनरल मैनेजर दयाशंकर सरोज ने कहा कि
कैसे युवाओं को इन्वेस्टर समिट में जोड़ा जाय, उसकी जानकारी के लिए यह व्यख्यान प्रोग्राम आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर इन्वेस्टर समिट के नोडल अधिकारी प्रोफेसर सौरभ ने कहा कि हम सब मिलकर युवाओं को लेकर एक अच्छे भारत के निर्माण में सहयोग करें। आज हमारे सामने रोजगार के तमाम अवसर खड़े हैं, हमे इनका उचित अवसर लेकर अपने साथ अपने साथियों का विकास कर सकते हैं, विश्वविद्यालय हमेशा आस पास के क्षेत्रों के विकास को लेकर तत्पर है। इस कार्यक्रम के माध्यम के साथ नई दिशा में नाएं कार्यो के प्रति अग्रसर होंगे। कार्यक्रम के अंत में कुल सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिवम शुक्ला ने किया।

इस अवसर पर इन्वेस्टर समिट सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर सौरभ, वित्त अधिकारी अजय सोनकर, डॉक्टर अविनाश प्रताप सिंह, डॉक्टर नीता यादव, डॉ जय सिंह यादव, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉक्टर रक्षा, प्रोफेसर हरीश कुमार शर्मा, डॉक्टर मनीष शर्मा, डॉक्टर दीपक जायसवाल, डॉक्टर दिनेश प्रसाद, डॉक्टर प्रकृति राय, डॉक्टर अतुल रावत, डॉक्टर देवबक्स सिंह, अतुल रावत, दुर्गा प्रसाद दीक्षित, मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर अरुण द्विवेदी, डॉक्टर के के गुप्ता, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहित विश्वविद्यालय के सम्सत शिक्षक एव विद्यार्थी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post