Skip to content

विकासखंड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत पकड़ी में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं विकासखंड स्तरीय विभागों के अधिकारी और गाँव की जनता ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |
nizam ansari
आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत पकड़ी में आयोजित ग्राम चौपाल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जवाहर लाल चौधरी की अध्यक्षता में हुवा | ग्राम चौपाल के आयोजन में अधिकतर विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सुन शिकायतों का निस्तारण किया गया। ग्रामीणों महेंद्र सिंह, पिंटू सिंह,मनोज आदि में आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान से बचाने की अपील की। ए डी ओ आई एस पी राम सिंह , ग्राम सचिव / ग्राम विकास अधिकारी सुमन पटेल व पंचायत सहायक किरण यादव ने वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि व अन्य सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया।
कृषि अधिकारी गौरव कुमार यादव द्वारा किसानों को उन्नत करने के लिए जागरूक किया गया। फसलों से सम्बंधित रोग बचाव और उत्पादन की अधिकता के बारे में बताया गया |
पूर्ति निरीक्षक राम सेवक ने चौपाल्के माध्यम से जनता के बीच बांटे जाने वाले राशन और पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय से सम्बंधित योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया |
शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के द्वारा डॉ ए के आजाद ने स्वस्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया साथ ही जच्चा बच्चा स्वस्थ्य पर चर्चा एवं सरकार द्वारा लाभ लेने के बारे में बताया साथ शोहरतगढ़ बी सी पी एम सुरेन्द्र कुमार पाल ने बताया की शोहरतगढ़ ब्लोक अंतर्गत कुल चौदह हेल्थ and वेलनेस सेंटर है जहाँ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तैनात है प्रथम चरण की समस्याओं के लिए तत्काल सी एच ओ को दिखाएं |
इस दौरान मौके परर मौजूद प्रधान संघ ब्लोक अध्यक्ष जफ़र आलम ने कहा कि उनके विकास खंड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में अधिकतर विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं जनता के बीच काम को लेकर शिकायतें एक फीसदी से अधिक नहीं मिलेंगी हमें अपने प्रधान साथियों पर पूरा भरोषा है |
बताते चलें कि अब तक का यह ग्राम चौपाल अपने आप में अनोखा और एकलौता ग्राम पंचायत पकड़ी देखने को मिला है जहाँ पूरे गाँव में हर तरफ साफ़ सुथरी सडकें साफ़ नालियां शानदार पंचायत भवन बेहतरीन school से सुसज्जित है ग्राम चौपाल में कोई एक व्यक्ति ने भी शिकायत नहीं कि प्रधान प्रतिनिधि अज़ीज़ अहमद बेहद जादा पढ़े लिखे और स्मार्ट हैं उन्होंने चीजों को बड़े कायदे से मेन्टेन कर रखा है जिसकारण से उनके गाँव में शिक्षा ,स्वस्थ्य , बिजली , पानी , राशन कार्ड , वृद्धा विधवा पेंसन के लाभार्थियों की तरफ से शिकायत नहीं हुई |
अलबत्ता मुकेश ,राम राज ,शम्भू प्रकाश आदि ग्रामीणों की तरफ से गाँव में एक हाई स्कूल और जूनियर परिषदीय विद्द्यालय पर विद्दयुत सप्लाई की मांग की गयी अज़ीज़ अहमद ने बताया कि अबतक आवास योजना के तहत 50 से भी जादा परिवारों का आवास बनवाया जा चूका है |
ग्राम चौपाल की बैठक के दौरान ग्राम प्रधान पकड़ी , सचिव अजय भारती , तकनिकी सहायक अमरनाथ श्रीवास्तव ,सिंचाई विभाग से अंकुर , मो आसिम नैय्यर , vijay प्रताप ,सुनील सिंह ,सिकंदर यादव , अब्दुर्रशीद उर्फ़ नन्हे ,कानूनगो रामचंदर ,लेखपाल vijay कुमार गौड़ सहित सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे |
error: Content is protected !!