

उत्तमा सोनी HP गैस ग्रामीण वितरक के फाउंडर स्वर्गीय गुरु प्रसाद जी की याद में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि अभय सिंह ने शील्ड के साथ नगद इनाम सौंपा। Sdcc की जीत पर समर्थकों और खिलाड़ियों ने घंटो खुशी का इजहार किया।
मैच के आयोजक राजेश कुमार आर्य ने बताया कि छोटे से खेत ( परदे पर ) में मैच का आयोजन किया गया खिलाड़ियों ने किसी बड़े हीरो की तरह परफॉर्मेंस दिया कमेटी को बहुत खुशी है हमने सफल मैच करवाया यह मैच एक फरवरी से सुरु करवाया गया था ।
फाइनल मैच की टीम एक नजर में
- ग्राम चौपाल में दिखा प्रधान का दम शिक्षा , स्वास्थ्य , बिजली , पानी , राशन कार्ड पेंसन कहीं से नहीं मिली शिकायत
- उसका बाजार – बच्चो को दी गयी कृमि नाशक दवा