Skip to content
इंद्रेश तिवारी
उत्तमा सोनी HP गैस ग्रामीण वितरक के फाउंडर स्वर्गीय गुरु प्रसाद जी की याद में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।
शुक्रवार को SDCC टीम शोहरतगढ़ और समय माता क्रिकेट क्लब संतोरी के बीच खेला गया दोनो तरफ के खिलाड़ियों में जोश भरा हवा था साथ ही दर्शकों में उत्साह भरा हवा था है कोई अपनी टीम की जीत की संभावना को लेकर टीम के बीच कई बार चर्चा करते देखा गया फाइनल मैच के दौरान दोनो टीमों की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।
शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में कांटे की टक्कर में शोहरतगढ़ की टीम sdcc ने बाजी मारी।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि अभय सिंह ने शील्ड के साथ नगद इनाम सौंपा। Sdcc की जीत पर समर्थकों और खिलाड़ियों ने घंटो खुशी का इजहार किया।
मैच के आयोजक राजेश कुमार आर्य ने बताया कि छोटे से खेत ( परदे पर ) में मैच का आयोजन किया गया खिलाड़ियों ने किसी बड़े हीरो की तरह परफॉर्मेंस दिया कमेटी को बहुत खुशी है हमने सफल मैच करवाया यह मैच एक फरवरी से सुरु करवाया गया था ।
हमारे परिवार के लोगों ने स्वर्गीय पिता जी की याद में यह मैच करवाया है इस खेल के माध्यम से हम उन्हें और क्षेत्रवासियों के बीच उनकी यादों को संजोकर रखना चाहते हैं हम सभी का धन्यवाद करते हैं।
फाइनल मैच की टीम एक नजर में
समय माता क्रिकेट क्लब संतोरी कप्तान अभिनाश उपाध्याय , रवि ,पंखिल , धनंजय , तन्नू ,बृजेश , सतीश , रिंकू , सिक्की , गोविंद , रमजान , सोनू आदि उपस्थित रहे।
एसडीसीसी टीम शोहरतगढ़
कप्तान अदनान , मोनू , श्यामजी , सद्दाम , अकिब, गोलू , मोनू , अमीन, रशीद , राहुल , अविनाश , प्रिंस , रोहित , समीर , आदि खेलको अपने कमेंट्री से लोगों के बीच जगह बनाने वाले दुर्गेश तिवारी , राजेश आर्य , स्कोर असित सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!