Skip to contentदेवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार।
कस्बा के किसान इंटर कालेज व श्रीकृष्णा द स्कूल उसका राजा पर शुक्रवार को सीएचसी उसका की स्वास्थ्य टीम ने बच्चो को कृमि नाशक दवा खिलाई है। जो बच्चे खाना नही खाये थे या नाश्ता नही किये थे उन्हें घर पर दवा खाने के लिए दी गई।
स्वास्थ्य टीम के डाक्टर सुनील चौधरी,डाक्टर मुमताज ने बच्चो को दवा खिलाई है। कृमि नाशक दवा खाने में संजू, प्रीति, आस्था, प्रमोद, प्रदीप यादव, विशाल, मधव प्रसाद आदि बच्चे सामिल रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम के फार्मासिस्ट वेद प्रकाश, मारूफ अली के अलावा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, प्रधनाचार्य गोपेश्वर चौबे, संजय गुप्ता, वीरेंद्र पाण्डेय,अनिल मिश्र , सुबाष यादव आदि रहे।
error: Content is protected !!