समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

Kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सहित नगरीय एव ग्रामीण क्षेत्रों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि को भाजपाइयों द्वारा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में बर्डपुर कस्बे में स्थित अपने कार्यालय पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय के पुष्यतिथि को मनाया।

इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक व्यक्ति मात्र नहीं, बल्कि मानवतावादी विचार के प्रतिमूर्ति थे, उनके विचार और चिंतन के बल पर ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उन्हों ने कहा कि पंडित दिन दयाल उपाध्याय समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपने जीवन के अंतिम समय तक कार्य करते रहे, आज केंद्र की मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी सरकार उनके सपने को साकार करने का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान विनीता यादव, वेद प्रकाश यादव, जवाहर यादव, विजय गुप्त, बूथ अध्यक्षमोतीलाल पासवान,बूथ अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, बूथ अध्यक्ष एव विहिम के अनिल कुमार उमर वैश्य, बूथ अध्यक्ष अजय दूबे, रामा उमर, हिमांशु यादव, राजकुमार, सोनू यादव, मोनू जायसवाल, प्रेम कनौजिया, छोटू, रहमतुल्लाह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post