शिवपति इन्टर कॉलेज शोहरतगढ़ : आजादी का अमृत महोत्सव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

यह देश एक परिवार की तरह और परिवार में सभी एक जैसे नहीं होते किसी का कम तो किसी का जादा योगदान – नलिनीकांत मणि त्रिपाठी

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर

 जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम शिवपति इंटर कॉलेज  शोहरतगढ़ के सभागार कक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ संत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आजादी के गौरवशाली 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।  इस महोत्सव की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को की थी। 12 मार्च 1930को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की । इस सत्याग्रह की कल्पना आत्मनिर्भरता की ओर था। आजादी का यह अमृत महोत्सव हमें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार करने में सहायक है। हम सभी को इस अवसर पर संकल्प वान होना  कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करे। इन संकल्पों में आजादी की उर्जा का अमृत ,स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा का अमृत ,नए विचारों का अमृत, नए संकल्पों का अमृत तथा आप निर्भरता का अमृत समाहित है। जिला विज्ञान क्लब द्वारा इन कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता बनाए रखने तथा आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार करने की दिशा में जागरूकता का कार्य सराहनीय है ।डॉक्टर नलिनी कांत मणि त्रिपाठी (प्रधानाचार्य) शोहरतगढ़ ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें प्रेरणा देता है की हमें अपने भारत की आजादी को अमरत्व प्रदान करने की दिशा में अपने संवैधानिक व नैतिक दायित्वों का पालन करना होगा। इस आजादी को प्राप्त करने में ज्ञात व अज्ञात शहीदों के त्याग व बलिदानों के प्रति नमन कर हमें श्रद्धान्वित  होना होगा। आजादी का यह अमृत महोत्सव हमें आप निर्भरता की ओर प्रेरणा देता है। कार्यक्रम को अध्यक्ष नगर पंचायत के प्रतिनिधि अमित गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉ रामविलास, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोहनलाल, वन दरोगा दिलीप कुमार ,प्रवक्ता प्रमोद पाल ,विजय शंकर पांडे ,रामानंद चौधरी ,विक्रम प्रसाद यादव ,वृजेंद्र मणि त्रिपाठी समेत तमाम लोगों ने संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक सच्चिदानंद तथा संचालन सिद्धार्थ शंकर ने किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित व्याख्यान, चित्रकला व निबंध तथा नाटक प्रतियोगिता भी आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण तथा पौध वितरण भी  किया गया। उक्त अवसर पर बृजेश पासवान, इरशाद अली ,वीना यादव, अर्जुन कुमार ,राजेश चौहान, दिनेश यादव ,जितेंद्र प्रसाद, शुभम चौरसिया, फैजान अली ,शिवरतन कनौजिया समेत  तमाम स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post