चोरी कि दो मोटरसाईकिल के साथ दो गिरफ्तार
जनपद की मोहना थाना की पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाईकिल के साथ दो अभिक्युक्तो को पकड़ने में सफलता पाई है।
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
उक्त जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने मंगलवार को मोहना थाना पर पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मोहना थाना की दो टीम अलग अलग जगहों पर 3 जनवरी की रात्रि में संदिग्ध वाहन चेकिंग में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर मोहना पुलिस की एक टीम ने युसुफ़ पुर से चोरी की एक सुपर स्प्लेंडर के साथ एक अभियुक्त को पकड़ने में सफलता पाई एवं दूसरी टीम ने ककरहवा से चोरी की एक पल्सर मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए एक अभियुक्त की पहचान विजय पासवान पुत्र छोटेलाल निवासी ठकुरापुर बर्डपुर नम्बर एक व दूसरे अभियुक्त की पहचान संदीप हरिजन निवासी भगवानपुर लुंबिनी रूपन देही राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए मोटरसाइकिलों पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर की आधुनिक ई चालान एप के माध्यम से सर्च कर जानकारी किया गया तो मोटरसाइकिलों पर अंकित नम्बर दूसरे मोटरसाइकिलों के है व चार पहिया वाहन के फर्जी नम्बर अंकित किए गए हैं एवं फर्जी रजिस्ट्रेशन की कापी उपलब्ध कराया गया है।
जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विस्तृत विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में दोनों अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से मोहना थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे, उप निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवस्तव, ओम प्रकाश तिवारी, हेड कांस्टेबल हरे राम यादव, दिनेश चन्द्र यादव, सुशील राय, इंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल शिवानंद धर दुबे, अमरेन्द्र यादव शामिल रहे।