एसएसबी कैम्प अलीगढ़वा में तीस दिवसीय हाउस वायरिंग प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा में नागरिक गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही ने फीता काट कर एवं द्वीप प्रज्वलन कर किया।
इस कार्यक्रम के तहत ततपश्चात हाउस वायरिंग के लिए सीमाई क्षेत्र के भिन्न भिन्न गांवों के चयनित 35 युवाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर के द्वारा 16 फरवरी से 20 मार्च तक प्रतिदिन आठ घण्टे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण उपरांत युवा स्वरोजगार अपनाकर अपना जीवन स्वर्णिम बनाने के अनेकानेक तरह के कार्यो को कर सकेंगे और अपने साथ साथ अन्य लोगो को भी इससे प्रेरित कर एवं उनका सहयोग कर अन्य लोगो का भी जीवन आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ कर सकेंगे।

इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट राम कृष्ण डोगरा द्वारा बल की गौरवशाली इतिहास के बारे में उपस्थित लोगों को बारिकी पूर्वक बताया गया और भारत सरकार व राज्य सरकार की जनहित योजनाओं के बारे में जन जन तक पहुँचाने , स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित कराने , सीमाई क्षेत्रों के नागरिकों, महिलाओं को बल में भर्ती प्रक्रिया के बारे में गूढ़ जानकारी दिया गया तथा आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत मुख्य रूप से आम जन मानस को सशक्त करना व अन्य सभी विकास के कार्यों पर बल दिया जाना इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी दिया गया।

इस अवसर पर वाहिनी के उप कमाण्डेन्ट शक्ति सिंह (उप कमांडेन्ट) डीजीएम लखनऊ धर्मेन्द्र किशोर, एलडीएम रवि कुमार सिन्हा, आरसेटी निदेशक मृतुन्जय मिश्रा, ग्राम प्रधान अजीजुद्दीन, प्रधान प्रतिनिधि संतराम चौधरी व अधीनस्थ अधिकारी, बल कार्मिक उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post