हाई स्कूल में 21व इंटर में पांच परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

देवेंद्र श्रीवास्तव
उसका बाजार।

यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 के पहले दिन गुरुवार को हिन्दी विषय की परीक्षा में हाईस्कूल के कुल 21 व इंटर के 5 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी दी है। यह जानकारी कस्बा के किसान इंटर कालेज उसका बाजार पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट राजीव लोचन शर्मा ने दी है।

उन्होंने बताया है कि हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 471 परीक्षार्थी रहे जिनमे 450 परीक्षा में सम्मिलित हुए है शेष 21 ने परीक्षा छोड़ दी है और इंटर में कुल 171 में से पांच परीक्षार्थियों ने परीक्षा दौड़ दी है। केंद्र व्यवस्थापक गोपेश्वर चौबे ने बताया है कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विद्यालय प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है। किसी भी दशा में नकल नही होने दिया जाएगा।

इसके लिए कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिए गए है और मुख्य गेट पर तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थियों को विद्यालय परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post