अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने से बचाव का बताया तरीका

देवेंद्र श्रीवास्तव

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।अग्निशमन विभाग की टीम ने गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक परिसर में ब्लॉक के कर्मचारियों व विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों को आग से बचाव के उपाय बताया।

अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉक ड्रील के जरिए आग से बचने के उपाय बताया। फायर स्टेशन नौगढ़ के प्रभारी एन डी खान ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी भवन में आग लगने पर तत्काल आग को धधकने से रोकना चाहिए।

माक ड्रील कर अग्निशमन विभाग की टीम ने विस्तार से जानकारी दी है। इसके अलावा धुंआ रहित गैस वाले रूम में स्थिति से कैसे बचे, इस बारे में भी बताया गया। फायर स्टेशन के अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा करते हुए ब्लॉक कर्मियों को एहतियाती उपाय बताये।

अग्निशमन की टीम ने लोगो को खेतों में गेहूँ के डंठल न जलाने की सलाह दिया और बताया कि शासन इस बावत कड़ी कार्रवाई के लिए बनाये गए कानून पर प्रकाश डाला ।विभगीय जानकारों ने बताया कि जो व्यक्ति खेतो में डंठल जलाएगा ,पकड़े जाने पर कार्यवाही के साथ जुर्माना भी सुनिश्चित लगाया जायेगा।

उन्होंने किसानों को जांनकारी देते हुए बताया कि खेतो में डंठल जलाने से मिट्टी को उर्बरा बनाने वाले भूमि के मित्र कीट जलकर खत्म हो जाते हैं।जिसके परिणामस्वरूप धीरे धीरे भूमि की उर्बरता कम हो जाती है।

इससे फसल की पैदावार भी प्रभावित होती है।इस मौके पर अग्निशमन प्रभारी डी के खान,शैलेंद्र कुमार सिंह,पवन कुमार ,सत्यवीर यादव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post