Skip to contentइंद्रेश तिवारी
शोहरतगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोलहौरी गांव के निकट टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को दों बाइकों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।
उन्हें शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के गजहड़ा गांव निवासी प्रेम प्रकाश (20) अपने साथी पप्पू (22) निवासी गजहडी के सोथ बाइक से- बढ़नी की तरफ से शोहरतगढ़ की तरफ आ रहा था।
जैसे ही वह टोल प्लाजा के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में शोहरतगढ़ थाना
क्षेत्र के लोहटी गांव निवासी जैशराम (42) वं नेपाल निवासी राजिंद्र (37 )वर्ष और प्रेम प्रकाश, पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए। शॉहरतगढ़ सीएचसी पर चारों को एंबुलेंस की सहायंता से लाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
error: Content is protected !!