Skip to contentदेवेंद्र श्रीवास्तव
उसका थाना अंतर्गत ग्राम छितरापार के निकट नदी में आज शनिवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में तैरती लाश देखी लाश मिलने से गांव के लोगों की भीड़ लगने लगी पुलिस के पहुंचने पर लाश को निकलवाकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
मृतक व्यक्ति का नाम राकेश जैसवाल पुत्र मुंशी जैसवाल जोगिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कपिया का निवासी है जानकारों के मुताबिक नदी पर शौच करते समय पैर फिसलने से हुई घटना के कारण युवक की मौत हो गई।
error: Content is protected !!