उसका बाजार – युवक की तैरती लाश की सूचना पर लोगों की लगी भीड़
देवेंद्र श्रीवास्तव
उसका थाना अंतर्गत ग्राम छितरापार के निकट नदी में आज शनिवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में तैरती लाश देखी लाश मिलने से गांव के लोगों की भीड़ लगने लगी पुलिस के पहुंचने पर लाश को निकलवाकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
मृतक व्यक्ति का नाम राकेश जैसवाल पुत्र मुंशी जैसवाल जोगिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कपिया का निवासी है जानकारों के मुताबिक नदी पर शौच करते समय पैर फिसलने से हुई घटना के कारण युवक की मौत हो गई।
Video Player
00:00
00:00