Skip to content

इन्द्रेश तिवारी
आमतौर पर स्कूलों का नाम लेते ही लोगों के जेहन में भारी बस्ते वाला किताबी ज्ञान वाला विद्यालय की छवि सामने आती है, लेकिन कुछ ऐसे स्कूल भी हैं जो सीमित संसाधनों में ऐसा कमाल कर रहे हैं कि उनके आगे अन्य निजी स्कूल भी पनाह मांग रहे हैं।
ऐसा ही एक स्कूल शोहरतगढ़ कस्बा के गड़ाकुल में पी पी एस स्कूल है, जहां अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के साथ ही आत्म रक्षा और आत्मबल का ज्ञान भी बच्चों को दिया जाता है।
बताते चलें कि शोहरातगढ कस्बे के पी पी एस विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जूडो कराटे और ताइक्वांडो सिखाया जाता है.। अभी हाल के वर्षों से इस स्कूल में यह सुविधा बढ़ाई गई है ताइक्वांडो सीखने के लिए बच्चों की रुचि बढ़ रही है।
प्रबंधक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव की पहल पर सप्ताह में दो दिन बच्चों को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी जा रही है. इससे बच्चों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.।
अरुण ,ओम कंदू, विनायक कंदू, राज विश्वकर्मा ,अर्थव श्रीवास्तव , मोहम्मद समीर , मार्कण्डेय ,आयन श्रीवास्तव साक्षी , आकांक्षा , शुभी रोशनी आदि बच्चों ने कहा
आत्मरक्षा के गुण सीख रहे हैं।
कक्षा छ में पढ़ने वाली आकांक्षा ने बताया कि स्कूल में जूडो कराटे सिखाया जा रहा है. इससे हम लोग आत्मरक्षा करना भी सीख रहे हैं. पढ़ाई भी खूब होती है, इसलिए अब मैं स्कूल मिस नहीं करती हूं | वहीं, छात्र राज विश्वकर्मा ने बताया कि हमें ताइक्वांडो के साथ जूडो कराटे सिखाया जा रहा है. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है और हमें अपनी सुरक्षा करने में भी मदद मिलेगी।
पी पी एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि ताइक्वांडो जूडो कराटे का प्रशिक्षण शुरू करने का मेरा प्रमुख उद्देश्य यह था कि समाज में जो भी बुराइयां व्याप्त हैं, उससे बचने के लिए बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सीखना बहुत आवश्यक है. उसी उद्देश्य के अंतर्गत हम बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं।
जनपद के बेहतरीन प्रशिक्षक डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम पर तैनात टाइकांडो ट्रेनर विद्या सागर सहानी एवं बजरंगी द्वारा दिया जा रहा है ।
error: Content is protected !!