Skip to contentकपिलवस्तुपोस्ट रिपोर्टर
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के आदेश के क्रम में आगामी त्यौहारों को सौहार्द एवं शांतिपूर्वक मनाए जाने हेतु मोहाना थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी के नेतृत्व में हिन्दू धर्म व मुस्लिम धर्म के धर्मगुरुओं, क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में पीस कमेटी की शनिवार को मीटिंग आयोजित कर आगामी त्यौहार श्रीरामनवमी व ईद उल फितर को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में समस्त उपस्थित लोगों से पूछा गया।
किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या का होना नही बताया गया। तत्पश्चात उच्च अधिकारी गण द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया तथा अपील की गई कि त्यौहार को सकुशल, शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करे तथा सामाजिक सौहार्द व भाईचारा बनाये रखना सुनिश्चित केरेंगे ।
error: Content is protected !!