Skip to content
कपिलवस्तुपोस्ट रिपोर्टर
सिद्धार्थनगर। रतन सेन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांसी सिद्धार्थनगर में समाजशास्त्र विभाग के छात्रों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र- छात्राओं को कैरियर के प्रति जागरुक होना चाहिए।
विद्यार्थियों को किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य को नही भूलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सुआक्टा उपाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मौर्य ने अपने सम्बोधन में सभी छात्रों से कहा कि अनुशासन और संस्कार से ही व्यक्तित्व के विकास की परिभाषा प्रारम्भ होती है।
विभागाध्यक्ष डॉ देवराज सिंह, डॉ केदार नाथ गुप्ता, डॉ सुनीता त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किए। विदाई समारोह में छात्रों ने अपने विचार और गीत- संगीत भी प्रस्तुत किया। समारोह के अन्त में डॉ. दयाशंकर ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन एम. ए. की छात्रा अंशिका गुप्ता ने किया। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विकास सिंह, पटल लिपिक राजेश सिंह, नन्द कुमार दूबे, शुधान्शु पान्डेय, कमलदीप, गोपाल तिवारी तथा समाजशास्त्र विभाग के एम. ए. के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!