Skip to contentकपिलवस्तुपोस्ट रिपोर्टर
सिद्धार्थनगर। भवानी गंज थाना क्षेत्र के साधन सहकारी समिति भानपुर रानी में शनिवार को कड़े-सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रबंधक समिति संचालक मंडल का चुनाव सकुशल ढंग से संपन्न कराया गया।
इस चुनाव में प्रत्याशी आदर्श कुमार श्रीवास्तव विजई घोषित हुए हैं। प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु शनिवार को भानपुर रानी साधन सहकारी समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव में 52 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान कार्य निर्धारित समय तक चला। जिसमें से डायरेक्टर पद के प्रत्याशी आदर्श कुमार श्रीवास्तव को 39 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी रामकरन को 12 मत मिले हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष भवानीगंज शिव नारायण सिंह की मौजूदगी में मतगणना का कार्य संपन्न कराया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
error: Content is protected !!