शोहरतगढ़ विकास खंड – दो वर्षों से मानदेय को तरसती सुमित्रा
अभिषेक शुक्ला
शोहरतगढ़ विकास खंड अंतर्गत ग्राम करहिया में सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर पद चयन होने के बाद से अब तक मानदेय नहीं मिलने से जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत कर न्याय की मांग की है |
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि प्रार्थिनी सुमित्रा देवी पत्नी रामकिशुन ग्राम पंचायत करहिया विकास खंड शोहरतगढ़ नपद सिद्धार्थनगर की निवासिनी है | प्रार्थिनी का चयन ग्राम पंचायत के द्वारा समुदायिक शौचालय, केयरटेकर के पद पर चयन दिनांक ।0-04 2021 को हुआ था |
उक्त तिथि से आज तक प्रतिदिन शौचालय का कार्य कर रही है परन्तु चयन तिथि से आज तक उसको को कोई मानदेय नहीं दिया गया | तथा ना किसी भी प्रकार का उपकरण नहीं उपलब्ध कराया गया जिसकी लिखित शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी को किया गया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई की मेरे द्वारा आप श्रीमान जी को 24/09/2022 संदर्ध संख्या 400842207 4087 को प्रेषित की गई थी जिस सम्बन्ध में आप के कार्यलय द्वारा उक्त प्रार्थना को जिला पंचायत राज अधिकारी पंचायती राज विभाग को प्रेषित किया गया था जो की कार्यलय स्तर पर लंबिंत है अत: श्रीमान जी जे निवेदन हैं कि हम प्रार्थिनी का मानदेय तथा सफाई उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ ही मानदेय हेतु पंचायत राज अधिकारी सिद्धार्थनगर को निर्देशित करने की कृपा करे |
सांकेतिक फोटो