Skip to content
अभिषेक शुक्ला
डुमरियागंज। मंगलवार की भोर भटंगवा गांव एक मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगी में 25 लाख रुपये के नुकसान की बात पीड़ित ने बताई है। फायर ब्रिगेड की सक्रियता के कारण आग फैलने नहीं पाई।
भटंगवा निवासी संतोष अग्रहरि विभिन्न कंपनियों का बोतल बंद पानी बिक्री के साथ किराना व रेडीमेड वस्त्रत्तें के व्यापारी हैं। घर में ही उन्होंने अपना गोदाम बना रखा था। सुबह लगभग पांच बजे अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। घर वाले घुंआ भरता देख नींद से जागे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। किसी तरह घर के लोग बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन पीड़ित की मां गैस सिलेंडर का रेग्यूलेटर निकालते समय झुलस गई। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे आस-पास के घर सुरक्षित बच सके। पीड़ित के मुताबिक घर के स्त्रित्त्यों के जेवर, कपड़े, राशन सहित किराने का पूरा सामान जल गया लगभग 25 लाख रुपये की क्षति हुई है। तहसीलदार अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि मौके पर कानूनगो को भेजा गया है। क्षति की रिपार्ट मिलने के बाद प्रक्रिया के तहत सहायत दी जाएगी।
error: Content is protected !!