📅 Published on: March 29, 2023
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने के लिए वित्तमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सेल टैक्स बार की अगुवाई में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी सौरभ बन्धु को सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से जीएसटी रिटर्न भरने में हो रही दिक्कतों व सर्वर कभी धीरे चलने कभी न चलने से आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए अनावश्यक रूप से विलम्ब शुल्क वसूल किये जाने से व्यापारियों के शोषण व बार बार हो रहे संशोधनों से आती परेशानियों से भी अवगत कराया गया है।
पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में ज्ञापन सौंपते समय महामंत्री महातम प्रसाद गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव, शांतनु दूबे, विपिन त्रिपाठी, बैजनाथ, बी एस मणि, राजवंत, अमन, संदीप, पवन, उमेश, अमरेश, राजेश, अजय जैसवाल, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।