80 लाख की चांदी व जेवर बरामद ,नेपाल से तस्करी कर आगरा मण्डी में खपाते थे तस्कर

नबी हुसैन 

कप्तान अमित कुमार आंनद ने नेपाल से तस्करी कर पकडे गए तस्करों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया
भारी मात्रा में सफेद धातु (चांदी) की तस्करी कर रहे 02 नफर अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से कुल 96.350 किलोग्राम चाँदी व कार (कीमती करीब ₹ 80 लाख) बरामद ।

लगातार तस्करी की मिल रही अभिसूचना पर अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अन्तराष्ट्रीय तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर व एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में किया गया था । इस क्रम में उपरोक्त टीम द्वारा तस्करी रोकने हेतु निरन्तर अभिसूचना संकलन, चेकिंग/जांच की जा रही थी ।

दिनांक 29-03-2023 की शाम को उपरोक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर झण्डेनगर बाईपास व जमुआर नाला के मध्य दो अंतर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हुंडई क्रेटा नम्बर UP32MX9703 के सीट के नीचे बने विशेष बाक्स में छिपाकर नेपाल से लायी जा रही चाँदी (कुल 96.350 किलोग्राम) बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में नियमानुसार थाना सिद्धार्थनगर पर धारा 11 कस्टम अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर अग्रेतर कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क निवारक इकाई बढ़नी को सुपुर्द किया जा रहा है ।

पुलिस टीम की पूछ-ताछ का विवरण-

पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह चाँदी की शील्ड व ज्वैलरी है जो नेपाल का एक व्यक्ति लाकर ककरहवा में हम दोनो को दिया था । उस व्यक्ति का नाम व पता नहीं मालूम है । हम लोगों द्वारा चाँदी व ज्वैलरी की तस्करी कर आगरा ले जाकर इसे बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय का विवरण-

जमुआर नाला व झण्डेनगर बाईपास के पास सायं दिनांक 29-03-2023 ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01.राजेन्द्र धर दूबे पुत्र स्व0 ब्रम्हधर दूबे निवासी पण्डितपुरवा मौजा अहिना थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
02.सुरेश सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी बिसारना पिपरा थाना डाकी जनपद आगरा ।
बरामदगी का विवरण-
01- सफेद धातु (चाँदी) 12 पीस शील्ड वजन 92.830 किलोग्राम
02- ज्वैलरी रेडिमेड सफेद धातु वजन 3.5 किलोग्राम
03- एक चार पहिया वाहन हुंडई क्रेटा UP32MX9703
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01- सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- उ0नि0 शशांक सिंह, चौकी प्रभारी जेल रोड़ थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र प्रभारी चौकी नौगढ़ थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- हे0का0 अवनीश सिंह, मृत्युन्जय कुशवाहा, राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
07- हे0का0 रमेश यादव, पवन कुमार त्रिपाठी, का0 वीरेन्द्र त्रिपाठी एस0ओ0जी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
08- मु0आ0 देवेश यादव, आ0अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
09- हे0का0 शैलेन्द्र यादव, का0 दीन दयाल चौहान, संत विजय सिंह थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹ 25,000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post