निकाय चुनाव को लेकर बसपा की जिला स्तरीय बैठक , प्रत्याशी चयन पर फोकस

nizam ansari 

बहुजन समाज पार्टी जनपद सिद्धार्थ नगर की जिला स्तरीय बैठक बाँसी मे किया गया जिसमें निकाय चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई|

बैठक मे मुख्य अतिथि भारत लाल निषाद मुख्य जोन इंचार्ज बस्ती मंडल बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य व संचालन जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने किया बैठक को संबोधित करते भारत लाल निषाद ने कहा की बहन जी के निर्देश पर मंडल जोन इंचार्ज, गण जिला कमेटी ,विधानसभा कमेटी के लोग मिल कर नगर पंचायत व नगर पालिका के कमिटी का गठन करेंगे |

20 अप्रैल के पहले सभी लोग मिलकर बूथों की कमेटी बनाले बैठक को मंडल जोन इंचार्ज दिनेश चंद्र गौतम ने कहा कि हम सब मिलकर हर वार्ड में बूथों की कमेटी के साथ 20 लोगों की सूची तैयार करेंगे जिस मे 10 महिला व 10 पुरुष होंगे जो चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को अपने अपने वार्ड मे जिताने के लिए प्रचार अभियान में सहयोग करे|

बैठक मे राजकुमार आर्य ने कहा कि सभी जिम्मेदार साथी जिस दिन जिस नगर पंचायत मे बूथों का गठन किया जाना है वहा समय से पहुच कर काम करे जिससे पार्टी प्रत्याशी को जिताया जा सके बैठक को मुनीराम राजभर रमेश कुमार गौतम शमीम अहमद ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान घनश्याम शर्मा, महताब अहमद, इंद्रजीत गौतम ,चन्द्रीका गौतम, विनोद कुमार राव, रामपाल गौतम, अंगदराज गौतम, विरेंद्र कुमार गौतम, चंद्रबहाल गौतम, रामगति वरुण, अशीस गौतम, अब्दुल सलाम, वसीम अहमद, अशोक कुमार बौद्ध, डा. शीस कुमार बौद्ध, विजयपाल कनौजिया, सिद्धार्थ गौतम, मो. कैफ, राम नयन आनन्द, रामविलास वरुण, विभूति निषाद, राअचल गौतम, रतनसागर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post