विशेष खाते से 5000 करोड़ जारी करने का सुप्रीम आदेश, कोर्ट के फैसले से लाखों परिवार खुश

सहारा के निवेशकों के पैसे मिलेंगे वापस
विशेष खाते से 5000 करोड़ जारी करने का सुप्रीम आदेश

अभिषेक शुक्ला / इंद्रेश तिवारी

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया के करोड़ों निवेशकों को बड़ी राहत दी है निवेशकों के पैसे पैसे वापस करने के लिए शीर्ष अदालत ने बुधवार को केंद्र सरकार की याचिका पर विशेष खाते में पड़े 24 979. 67 करोड़ रुपए में से 5000 करोड़ रुपए जारी करने का आदेश दिया है।
जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस सिटी रवि कुमार की पीठ ने आदेश में कहा की पीठ ने आदेश में कहा की5000 करोड़ रुपए सेंट्रल रजिस्टार आफ कोआपरेटिव सोसायटी को ट्रांसफर किया जाए।यह रकम निवेश को में वितरित की जाएगी ।पीठ ने पारदर्शी ।तरीके से रकम सीधे निवेशकों के बैंक खातों में भेजने को भी कहा है।
नौ माह में पूरा करें भुगतान पीठ ने नौ महीने में भुगतान का काम पूरा करने के लिए कहा है
अदालत ने आदेश दिया है कि भुगतान करने के बाद अगर रकम बचती है तो उसे वापस विशेष खाते में ट्रांसफर किया जाए।

बताते चलें कि सहारा इंडिया परिवार में भारत के करोड़ों लोगों ने अपना पैसा जमा कर रखा था जिससे उनके बेटियों की शादी और बच्चे के भविष्य के लिए पढ़ाई लिखाई के खर्चे हेतु छोटी छोटी बचत कर लाखों रुपए जमा कर रखे थे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोगों का डूबा पैसा अब मिलने की उम्मीद है।