नवयुवकों का समाज मे है महत्त्वपूर्ण भूमिका

Kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का छठवां दिवस गुरुवार को समाज के नवयुवकों के व्यक्तित्व विकास एवं आधुनिकीकरण में युवाओं की भूमिका पर समर्पित किया गया।

इसके अंतर्गत सभी युवाओं को व्यक्तित्व विकास का बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने महदेवा कुर्मी गांव का गहन एवं विधिवत आर्थिक सर्वेक्षण किया सभी ग्राम वासियों को शिक्षा के प्रति एवं अच्छे व्यवहारों के प्रति जागरूक किया, व्यक्तित्व विकास एवं आधुनिकीकरण को प्रभावी ढंग से महदेवा कुर्मी गांव के नवयुवकों को सिखाने के लिए शिविर में ज्ञान सत्र का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता डॉ शिवम शुक्ला सहायक आचार्य सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर एवं डॉ देवबक्श सिंह सहायक आचार्य बायो टेक्नोलॉजी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर उपस्थित रहे।

जिसमें डॉक्टर शिवम शुक्ला जी ने व्यक्तित्व विकास पर कहानियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया एवं उनको धैर्य रखना, जमीनी व्यक्तित्व से जुड़े रहना, कोतुहल को न समाप्त होने देने जैसे विकास के गुणों को काफी मार्मिक एवं प्रभावी ढंग से समझाया उसके बाद डॉ देवबक्श सिंह ने साइबर सिक्योरिटी, साइबर क्राइम आधुनिकीकरण के प्रति युवाओं का लगाव जैसे विषयों पर अपने विशेष ज्ञान एवं अनुभव को युवाओं के साथ साझा किया।

इस बीच राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश प्रसाद गांव के सम्मानित जनता एवं भारी मात्रा में युवा वर्ग के लोग भी उपस्थित रहे।