कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र में लगी आग से 600 से ज्यादा दुकानें राख हजारों करोड़ के नुकसान का अंदेशा

इंद्रेश तिवारी

अनवरगंज थाना क्षेत्र स्थित बासमंडी के पास यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड और होजरी का बाजार है। गुरूवार देररात शॉटसर्किट से लगी आग शनिवार सुबह तक धधकती रही। तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग ने एआर टॉवर, हमराज कॉम्पलेक्स समेत आसपास की पांच इमारतों को अपनी चपेट में लिया। आग की चपेट में आकर रेडीमेंड और होजरी की लगभग 700 दुकानें जल गईं। होजरी और रेडीमेड व्यापारियों ने लगभग 10 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। आग की चपेट में आईं पांच इमारतों में रेडीमेड और होजरी की लगभग 800 दुकानें और गोदाम थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post