एनएच 730 बढ़नी में डी सी एम ने दो नेपाली नागरिकों को रौंदा घायलों की हालत चिंताजनक

ओजैर खान

बढ़नी सिद्धार्थ नगर ।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 730 बढ़नी पचपेड़वा मार्ग पर पचपेड़वा से बढ़नी की ओर आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बढ़नी कस्बे के समय माता मंदिर स्थान के पास दो मोटरसाइकिल सवारों को तेज ठोकर मारी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम व एंबुलेंस गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को पीएचसी बढ़नी ले गई , जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 730 बढ़नी पचपेड़वा मार्ग पर पचपेड़वा से बढ़नी की तरफ आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने दो बाइक सवारों को जबरदस्त ठोकर मारी जिससे बाइक सवार घटना स्थल पर ही अचेत हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम व एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय पीएचसी पर ले गए जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों की हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी बढ़नी बृजेश सिंह के अनुसार गंभीर रूप से घायलों में एक की शिनाख्त नर्वदेश्वर पुत्र धर्मराज (53 ) वर्ष निवासी सिसहानिया थाना पकड़ी जिला कपिलवस्तु नेपाल व दूसरा घायल व्यक्ति शत्रुघ्न मिश्रा पुत्र जगन्नाथ मिश्रा निवासी बसंतपुर थाना पकड़ी कपिलवस्तु जिले का निवासी बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने डीसीएम को अपने हिरासत में ले लिया है। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के बीच चर्चाओं की माने तो उक्त मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना का कारण सड़क के दोनों तरफ ट्रकों का नियमित रूप से खड़ा होना बताया जा रहा है।बताते चले कि इससे पूर्व भी कस्बे के उक्त मार्ग पर लगभग 200 मीटर के अंदर दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है।बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है जिसे लेकर तरह तरह के चर्चाओ का बाजार गर्म है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post