प्रयागराज – घंटाघर नेहरू कॉम्प्लेक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में लगभग 300 दुकानें चपेट में

अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते कानपुर में सात सौ के करीब दुकान जलने को अभी प्रदेश भर के व्यापारी वर्ग में चिंता लगी हुई थी कि अब प्रयागराज में भी लगभग तीन सौ दुकान आग की चपेट में आ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स

प्रयागराज। शनिवार सुबह नेहरू कॉम्प्लेवस में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुत्ताबिक आग की चपेट में 270 दुकानें आई हैं। इनमें 30 दुकानें पूरी तरह से जल गई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल

विभाग की सैकड़ों गाड़ियां मौके पर फहुंचीं।

घंटाघर व चौक इलाका शहर का सबसे घना और भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां पूरें जिले से लोग कपड़े से लेकर हर एक सामान खरीदने आतें हैं। यहां प्रतिदिन लाखों लोगों की भीड़ जुटती है। दुकानदार मो रऊफ ने बताया कि नेहरू कॉम्प्लेक्स के ठीक बगल में ही ट्रांसफॉर्मर है।

सुबह करीब 8.30 बज़े ट्रांसफॉर्मर में शार्ट सर्किट हुई। जिसके बाद से अचानक हवाओं के कारण आग ने पल ‘भर में ही कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इन दुकानों से आग की लपटें और घुआं उठ रहा है।

दुकानदार राजा ने बताया कि 3 तीन साल पहले नेहरू कॉम्प्लेक्स में भीषण आम लंगी थी। जिसमें 200 दुकानें जलों थी। अभी तक दुकानदार उसको भरपाई कर ही रहे थे। आज दोबारा आग ने फ़िर तबाह कर दिया।

उन्होंने कहा कि अभी तक 30 दुकानें जलकर राख हुई है।  घटनास्थल पर डीएम, एसपी के न पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। बढ़ती आग की लपटों को देखते हुए दुकानदारों ने अपने दुकानों से सामान निकाल रहे है। वह अपने दुकान में रखे कपड़े और लेकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहें है।

गनीमत वहीं रही हैं कि आग सुबह लगी। कहीं दोपहर में लगती तो काफी फेशानी होती हैं। सी

फायर बिग्रेड की गाड़ी और सैकड़ों से अधिक कर्मचारियों ने जेसिबी और हाइड्रोलिक मशीनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

error: Content is protected !!
23:05