Skip to contentMedia man
बढ़नी सिद्धार्थ नगर ।
बढ़नी विकास खंड कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए चार बिंदुओ पर राष्ट्रपति को संबोधित खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं।
शनिवार को खंड विकास अधिकारी बढ़नी को दिए गए पत्र में कांग्रेसियों द्वारा 4 बिंदुओं पर प्रश्नों के उत्तर मांगे गए हैं जिसका आज तक किसी भी पटल से उत्तर नहीं मिला। ज्ञापन में लिखे गए प्रश्नों के उत्तर दिलाने का महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष इस्तियाक अहमद, पंकज चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष युथ कांग्रेस गालिब बिशेन, योगेश मिश्रा, राम बिलास, अब्दुल अनीस, रामसवारे चौधरी, प्रमोद, सद्दाम, फारूक, आदि लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!