Skip to content
बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य परियोजनाओं एवं खडजा कार्य का सदर विधायक श्यामधनी राही व विभागीय के आधिकारियो के साथ भूमि पूजन रीति रीवाज से हुआ संपन्न
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सदर तहसील अंतर्गत ब्लॉक लोटन क्षेत्र के कूड़ा घोंघी नदी तटबन्ध् पर स्थित कटान स्थल देवपुरमस्जिदिया और महुआ पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य परियोजनाओं एवं खडजा कार्य का भूमिजन सदर विधायक श्याम धनीराही , क्षेत्र की जनता व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी मे रविवार को विधिवत रीति रीवाज से संपन्न हुआ ।
भूमि पूजन के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक श्याम धनी राहि ने कहा की निश्चित ही यह बाढ़ बचाव कार्य हो जाने से क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव जैसे देवपुरमस्जिदिया , दहला ,भितपरा , महुआ , मेहनग , साहिला ,बरडांड बरगदही ,भगता ,सहिला , खखरा बुजुर्ग , परसौना सहित आदि के ग्रामीण आवाम को शकुन मिलेगा।
उन्होंने विभाग के अफसरों और संबधित ठेकेदार को हिदायत देते हुए कहा की कार्य के गुडवत्ता मे कोई कमी न हो । मानक के विपरीत कार्य कतई न हो । क्योंकि इसमे लापरवाही का मतलब कई दर्जन गावों का स्तित्व खतरे मे पड़ सकता है । जो गलत होगा। हमे और आप को इससे बचना है ।
वैसे विधायक राही ने कटान स्थल पर हो रहे बाढ़ बचाव कार्य को टहल टहल कर देखा और अंत मे कार्य की सराहना भी की ।
उन्होंने आगे कहा कि जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र् देव सिंह और यश्वसी मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी का आभार प्रक्त् किया जिनके कुशल मार्ग दर्शन व नेतृत्व मे प्रदेश का चाउमुखी विकास हो रहा है । जिसका लाभ कपिल वस्तु क्षेत्र की जनता को मिलेगा ।
इस अवसर पर ड्रेनेज खंड के सहायक अभियंता वैभव पांडेय ,आवर अभियंता मुनीब कुमार , आवर अभियन्ता अभिजीत सिंह आदि मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!