बांसी – बांसी में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर प्रशासन का शिकंजा

अभिषेक शुक्ला

सिद्धार्थनगर जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छपेमारी की है। बांसी तहसील के जिगिनिहवा चौराहे पर एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छपेमारी की।

दो जगहों पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के नाम पर बाकायदा अस्पताल चलाया जा रहा था। मरीजों को भर्ती कर बॉटल और इंजेक्शन लगाया जा रहा था। साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर अल्ट्रासाउंड भी किया जा रहा था। और तो और यहां पर एक्सपायरी दवा भी बेची जा रही थी। टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीनों को पुलिस थाने पर भेज मेडिकल स्टोर में चल रहे अस्पताल को सीज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post