Skip to content
Nizam ansari
बच्चों को संरक्षण प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही ”मिशन वात्सल्य“ योजना के तहत ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक पिपरा सुचना संसाधन केंद्र पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में की गयी। प्लान इंडिया इस दौरान प्लान इंडिया के विजयशंकर यादव ने सभी को बाल अधिकार व पूर्व में कि गयी बैठक की समीक्षा की ।
इस योजना के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे/ बच्चियों के संरक्षण हेतु सशक्त संरक्षणत्मक परिवेश का निर्माण करने हेतु तथा बच्चों की देखरेख, पालन पोषण, उनको हिंसा तथा दुव्यवहार से बचाने के लिए सभी को समझाया गया। हेडमास्टर कर्रार अली द्वारा बताया गया कि बच्चो के विकास में अभिभावको की अहम भूमिका है इसलिए पेरेंट्स बैठक करके माता पिता को जागरूक किया जा रहा है।
सभी को ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की जिम्मेदारियो के बारे में बताया गया। ड्रॉपआउट बच्चो को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ना, किशोरियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना। ग्राम पंचायत में बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण,साइबर क्राइम, सेफ माइग्रेशन एवं बाल अपराधों के मुद्दों को लेकर चर्चा करके समुदाय को जागरूक करना।
इसके साथ बच्चो के लिए हेल्प लाईन 1098, 112, 1090 बताया गया । इस दौरान प्रधान उषा वरूण, ANM किरन,हेडमास्टर कर्रारअली, आँगनवाणी वर्कर सुनीता सिंह,निर्मल यादव,जवाहर वरुण,गीता(आशा) दिलीप,, प्लानइण्डिया से विजयशंकर यादव, चैंज एजेण्ट सोनरावती, बाल प्रतिनिधि में पूजा,रेशमा एव अनिल यादव उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!