📅 Published on: April 5, 2023

अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरगवार डेफरा परिगवा सिवान में बिजली के पोल के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से बहुत से गरीब किसानों का लहलहाता फसल गेहूं जल कर राख हो गया और इसमें किसानों की क्षति बहुत हुई है और आसपास के सभी गांव के लोगों के सहयोग से और प्रशासन शोहरतगढ़ थाना इंचार्ज अपने सभी पुलिस कर्मियों के साथ मिल कर आग बुझाने में सहयोग करते देखे गए और ग्राम परिगवा और डेफरा के लेखपाल रेनू चौहान और एसडीएम शोहरतगढ़ ने मौके पर पहुंचकर किसानों के जले हुए खेतों का जायजा लिया । इस दौरान गांव के प्रधान राजेंद्र शर्मा और सभी ग्राम वासी मौके पर मौजूद रहे ।