परसा से केवटली तक जाने वाली सड़क खराब राहगीर परेशान छात्र और बीमार हो रहे परेशान

अभिषेक शुक्ल

कठेला। कठेला क्षेत्र की प्रमुख सड़क परसा से केवटली को जोड़ने वाली सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गईं हैं। इन क्षतिग्रस्त सड़कों से एक बार गुजरने वाले राहगीर दोबारा इस मार्ग पर जाने से बचते नजर आते हैं। ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन सड़कों का मरम्मत नहीं हो सकी।

इटवा बेलवा मुख्य मार्ग से कटकर केवटली को परसा चौराहे तक जाने वाली प्रमुख क्षेत्रीय सड़क है जो जर्जर हालत में हैं।आए दिन इस टूटी सड़क पर गिरकर कोई न कोई चोटिल हो जाता है। सड़क खराब होने से परसा , केवटली सहित एक दर्जन गांव के बच्चों को विद्यालय जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।छात्रों को अपने स्कूल तक पहुंचने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है गांवों के मरीजों को भी निजी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने में दिक्कत होती है।

लोगों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण सड़क पर चलना दूभर हो गया है। कई बार शिकायत की गई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बताते चलें कि परसा से केवटली की सड़क आर इ एस  सिद्धार्थ नगर द्वारा बनाई गई थी | जिसे बाद में जिला पंचायत सिद्धार्थनगर ने इसे टेक ओवर कर लिया था |

जिसकी देखरेख और मरम्मत का जिम्मा जिला पंचायत के अधीन है और यह जिलापंचायत क्षेत्र न0 12 के क्षेत्र में आता है जिसका प्रतिनिधित्व नेता इजहार अहमद करते हैं पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर इजहार ने बताया कि वास्तव में इस सड़क की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है जनता द्वारा लगातार शिकायत की जाती है सड़क लगभग दस वर्ष पूर्व बनी थी लेकिन अब यह बुरी तरह टूट गई है जिस पर चलना दूभर हो गया है यात्रा का समय और जोखिम बढ़ गया है छात्रों और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क का बनना बहुत आवश्यक है।

पिछले दिनों जिला पंचायत की मीटिंग  के दौरान इस सड़क की मरम्मत की आवाज इज़हार अहमद ने जोरो शोर से उठाई थी इज़हार अहमद ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनके क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत यथा शीघ्र करवाकर जनता की सेवा हो सके |