📅 Published on: April 5, 2023
सेवा में
श्रीमान जन सूचना अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जनपद सिद्धार्थनगर
विषय जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत शोहरतगढ़ तहसील से समबन्धित ब्लॉकों में स्थित प्राइवेट/निजी विद्यालय के संबंध में सूचना की अपेक्षा है।
महोदय प्रार्थी मनोज कुमार गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता मुहल्ला नेहरू नगर नगर पंचायत शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है। प्रार्थी को तहसील शोहरतगढ़ के अंतर्गत सभी ब्लॉकों में स्थित प्राइवेट निजी विद्यालयों के संबंध में सूचना की अपेक्षा है जो बिंदुवार है-
1-यह कि तहसील शोहरतगढ़ अंतर्गत सभी ब्लॉकों में कितने प्राइवेट निजी विद्यालय हैं जो प्री प्राइमरी से हाईस्कूल.इंटर तक चल रहे हैं उन विद्यालयों का नाम एवं विद्यालय चलने का स्थान पता सहित प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराएं।
2- यह कि तहसील शोहरतगढ़ के अंतर्गत ब्लाक शोहरतगढ़ में कितने प्राइवेट/निजी विद्यालय आप के कार्यालय में रजिस्टर्ड एवं मान्यता प्राप्त हैं जो प्री प्रायमरी से हाईस्कूल. इंटर तक है उन विद्यालय का नाम चलने का स्थान सहित प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराएं।
3- यह की किसी भी विद्यालय को रजिस्ट्रेशन प्रदान करने के उपरांत उन विद्यालयों को कॉपी किताब ड्रेस एवं अन्य सामग्री बिक्री करने की अनुमति प्रदान किया गया है? या किया जाता है?किया गया है तो उसकी प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराएं।
4- यह कि आपके कार्यालय से रजिस्ट्रेशन प्राप्त करते समय किन-किन नियम व शर्तों का पालन करना आवश्यक है? उसकी प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराएं।
5- यह कि विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन एवं मान्यता प्रदान करने के उपरांत क्या विद्यालय से संबंधित व्यवसायिक कार्य करने की अनुमति भी प्रदान की जाती है? दी जाती हो तो उसकी प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराएं।
6- यह की विद्यालयों को छात्रों से पढ़ाई को लेकर मासिक शुल्क के संबंध में शासन से कोई गाइडलाइन जारी किया जाता है?किया गया हो तो उसकी प्रमाणित कापी उपलब्ध कराएं।
7- यह कि विद्यालयों को छात्रों से पढ़ाई को लेकर मासिक शुल्क के अलावा किन- किन विषयों पर शुल्क लेने की अनुमति आपके विभाग से प्रदान की गई है? उसी प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराएं।
8- यह कि आपके विभाग द्वारा किए गए रजिस्टर्ड एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों का क्या इनकम टैक्स जमा कराया जाता है?अगर है तो उनकी प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराएं।
9- यह की शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009(RTE) के माध्यम से प्रवेश लिए छात्रों को स्कूल प्रबंधन को किन-किन विषयों पर शुल्क जमा करना होता है? उस आदेश की प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराये।
नोट- ₹10 का पोस्टल आर्डर नम्बर 53F153990 संलग्न है। अगर शुल्क की राशि कम होती है तो प्रार्थी को सूचित करने के उपरांत शुल्क जमा करने को तैयार है।