📅 Published on: April 5, 2023
इसरार अहमद
सिद्धार्थनगर: जिले के मिश्रवलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मामले में बैजनाथ ने आरोप लगाया की मेरा लड़का विजय 28 मार्च को रात में खेत से गाय भगाने गया था। तब गांव के कुछ लोगो ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता देने के बाद बुरी तरह मारे पीटे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर संख्या 56/23 धारा 323,504,506 के तहत भोदू सुभग, जगदीश, विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की महिला ने आरोप लगाया है की वह मायके गई थी। घर पर मेरी छोटी लड़की जो नाबालिग है जिसके साथ उक्त युवक ने छेड़छाड़ किया। जिसके बाद लड़की ने शोर मचाया इसके पश्चात युवक लड़की के पिता और बहन को लाठी डंडे से मारकर फरार हो गया। जिसकी सूचना 1090 पे कर दी गई थी। तहरीर के आधार पर ईआर संख्या 59/23 धारा एफआईआर संख्या 59/23 धारा 354,452,323,506 के तहत विजय नामक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। वायरल वीडियो के मामले में मिश्रौलिया के थानेदार द्वारा बताया की दोनो पक्षों के एफआईआर 28 मार्च को ही दर्ज कर लिया गया था। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं इस मामले में एएसपी सिद्धार्थ ने बताया की मामले की नियमानुसार विवेचना की जा रही है।