Skip to content
Democrate
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर। दो स्कूलों के बीच में मॉडल शाप खुलने से लोगों में गुस्सा है। ने नगर पंचायत के अधिशासी.. अधिकारी कों शिकायतीं पत्र देकर आबादी और स्कूलों के पास खुले मॉडल शाप को दूसरी जगह खुलवाएं जानें की मांग की है। डुमरियागंज इटावा मुख्य मार्ग पर खुले मॉडल साहब के दक्षिण तरफ निशा गर्ल्स कॉलेज और उत्तर तरफ कुछ मीटर की दूरी पर सेंट स्टीफन स्कूल संचालित है। मॉडल शाप के पीछे भी घनी आबादी है। गांधी नगर वार्ड के एडवोकेट. नदीम अहमद, निजामुद्दीन, राकेश गुप्ता आदि ने आबादी और स्कूल के बीच में खुले मॉडल शाप को वहां से हटाकर दूसरी जगह खुलवाए जाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि मॉडल शाप खुल जाने से जहां स्कूल के आस-पास शराबियों का जमावड़ा होगा, वहीं आए दिन होहल्ला और मारपीट भी होगी । लोगों ने कहा कि. स्कूल और धार्मिक मंदिर-मस्जिद के आसपास मॉडल शाप या शराब की दुकान नहीं खोलने का आदेंश है।
इसके बावजूद भी डुमरियागंज में इस आदेश की अनदेखी कर मॉडल शाप खोल दिया गया है। जिसे यहां से हटाया जाना आवश्यक और जनहित में है। इस संबंध में ईओ डुमरियागंज महेश प्रताप श्रीवास्तव नें बताया कि शिकायती पत्र मिला है। स्कूल और आबादी के पास मॉडल शाप खुला हैं। इसकी जानकारी नहीं है। पत्ता करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
error: Content is protected !!