बसपा धूम-धाम से मनायेंगी अम्बेडकर जयन्ती – शमीम अहमद

निजाम अंसारी

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे 14 अप्रैल को नगर पंचायत विसकोहर मे बड़े धोम धाम से मनाया जायेगा जिसकी तैयारी के लिये घर घर जनसम्पर्क करते जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद विधानसभा अध्यक्ष अंगदराज गौतम पूर्व मंडल प्रभारी शुभकरन चौधरी, बसपा नेता डा. जुबैर अहमद, रामऔतार गौतम रामगोपाल, रोहित कुमार गुप्ता, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे जनसंपर्क के दौरान शमीम अहमद ने कहा की अम्बेडकर जयंती विसकोहर तिराहे पर मनाया जायेगा जिसमें हजारों लोगों को शामिल करने के लिए घर घर जनसम्पर्क किया जा रहा है उस के ही नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए वार्ड वार बूथ कमेटी भी बनाया जा रहा है