📅 Published on: April 8, 2023
एस खान
बस्ती. यूपी के बस्ती जनपद में कोरोना एक बार फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. बस्ती जनपद में अभी तक कोरोना के पांच मरीज मिल चुके हैं, जिसको लेकर बस्ती जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है और स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट रहने को कहा गया है. बता दें कि बस्ती जनपद में पहला कोविड पॉजिटिव का केस एक हफ्ते पहले मिला था, वहीं बुधवार को तीन केस मिले जिसके बाद अब स्वास्थ्य महकमे के लोग इन पॉजिटिव लोगों का कांटेक्ट हिस्ट्री तलाश रहें हैं. जिससे की कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके.
बुधवार को बस्ती जनपद के महिला हॉस्पिटल में जांच कराने पहुंची साल्टैवा, रामनगर और रूधौली ब्लॉक की तीन महिलाएं कोविड पॉजिटिव पाई गई, आनन फानन में इन तीनों महिलाओं को होम आइसोलेट कर दिया गया और इसने परिजनों की भी जांच रिपोर्टलेकर लैब में भेज दिया गया है.
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया नमूना
सीएमएस महिला हॉस्पिटल डॉ सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि कोविड पॉजिटिव पाई गई तीनों महिलाओं का नमूना एकत्रित कर लिया गया है. जिसे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया है. साथ ही इनके पूरे परिवार का नमूना एकत्र कर उन्हे भी होम आइसोलेटेड किया गया है. ये भी देखा जा रहा है की इनके परिवार में कोई बाहर से तो नहीं आया है और पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में कौन कौन आया है. इन सबकी भी जांच की जा रही है.
कोविड गाइडलाइन का पालन
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पूर्व में जारी गाइडलाइन को फिर से लागू कर दिया है. सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए अवेयर किया जा रहा है. साथ ही कोरोना को देखते हुए जनपद में चार एल वन और एक एल टू हॉस्पिटल को भी एक्टिव कर दिया गया है.