Skip to content
मो नसीब अंसारी
बलरामपुर जिले में शनिवार सुबह के करीब एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक मालवाहक ट्रक के बीच हुवे भीषण एक्सीडेंट में छ लोगों की मौत हो गई ।
यहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनक मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र उतरौला मार्ग स्थित गालिबपुर गांव के पास शनिवार सुबह हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ परिवार देवरिया जिले का रहने वाला है, जो आज सुबह नैनीताल से वापस अपने घर देवरिया जा रहे थे। तभी देवरिया मोड़ के पास उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रक टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सभी लोगों की मौत हो गई। कार में 3 बच्चों सहित छह लोग सवार थे।
वहीं, इस हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जेब में मिले आधारकार्ड के पते पर संपर्क कर सूचना दी गई। आधार कार्ड पर सोनू साहू ग्राम वनकुल थाना श्रीरामपुर जिला देवरिया लिखा है।
error: Content is protected !!