📅 Published on: April 10, 2023
nizam ansari
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय सप्ताह का आयोजन बानगंगा बैराज पर किसानो को प्राकृतिक खेती से सम्बंधित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर जगदंबिकापाल ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। भारत के प्रधानमंत्री किसानों के हितैषी हैं अब आपको खाद बीज के लिए कर्ज नहीं मांगना पड़े इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि देने का काम किया है जो दुनिया के किसी देश में नहीं दिया जाता है |
आज शोहरतगढ़ तहसील में सबसे ज्यादा लगभग पचहत्तर हजार किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम किया है सरकार ने आज काला नमक चावल को कहां से कहां पहुंचा दिया है अभी लॉक डाउन से पहले काला नमक चावल पचास रुपए किलो बिकता था लेकिन सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना ने आज इसका दाम बढ़ा कर सौ रुपए प्रति किलो कर दिया है।
वर्तमान में डबल इंजन की सरकार ने किसानों को सस्ते खाद और बीज मोहैय्या कराने का काम कर रही है। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती करने को प्रोत्साहित किया गया इस दौरान रमेश मणि त्रिपाठी , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव , प्रधानसंध जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा , जावेद खान ,पप्पू गुप्ता , प्राग राम यादव ,शौकी लाल ,नेता धनंजय सिंह , संतोष पासवान , सूर्य प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे।