📅 Published on: April 13, 2023
निजाम अंसारी
इस बार बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 132वीं जयंती को यादगार ढंग से और बहुत मजबूती के साथ आम नागरिकों की सहभागिता से बड़े ही जोर शोर से मनाए जाने को लेकर पूरे जनपद में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारीगण और समर्थकों के संगठित मेहनत के दम पर ऐतिहासिक रूप से मनाए जाने को लेकर शोहरतगढ़ नगर पंचायत के चेयर मैन प्रत्याशी व समाज सेवी नवाब खान ने पिछले कई दिनों से नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में घर घर जाकर एक एक व्यक्ति से मिलकर बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती में जबरदस्त भीड़ इकट्ठा करने को लेकर तत्परता दिखाई है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2023: संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर की कल यानी 14 अप्रैल को 132वीं जयंती भारत सहित पूरी दुनिया में एक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। आंबेडकर जयंती को ‘समानता दिवस‘ और ‘ज्ञान दिवस‘ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ. आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है।
हमारे देश में डॉ. भीम राव आंबेडकर को समानता और न्याय का प्रतीक माना जाता है। वह एक महान सामाजिक कार्यकर्ता थे। सभी भारतीयों में समानता लाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। उनका कहना था कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। समय आने पर भूखे रहो लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ।
बाबासाहेब आंबेडकर के मुताबिक प्रत्येक छात्र को अपने चरित्र का निर्माण प्रज्ञा, शील, करुणा, विद्या और मैत्री इन पंचतत्वों के आधार पर करना चाहिए।
आम जनता के अधिकारों और कर्तव्यों के साथ ही सरकार के कर्तव्य आम नागरिकों के लिए समान रूप से लागू होने चाहिए बाबा साहब अपने आप में न्याय की प्रतिमूर्ति थे उनके बताए गए रास्तों पर एक जुट होकर चलने से समाज में प्रेम और सहयोग की भावना सामाजिक न्याय सामाजिक विकास मिलता है।
इस दौरान संतोष कुमार,संजय गौड़,गोविंद,मास्टर मेराज , सोएब, वली खान ,गुड्डू अंसारी,जावेद आलम , रामपाल भारती,विजय गौतम,सोनू , घिस्सी,सोनू विश्वकर्मा,महबूब आलम आदि उपस्थित रहे।