निकाय चुनाव के मद्देनजर ई ओ बांसी ने किया मतदान केंद्रों का जायजा मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिए आदेश

सुनील चौरसिया

बांसी। आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर बांसी नगर पालिका में पोलिंग बूथों का बुधवार को अधिशासी अधिकारी विंध्याचल ने निरीक्षण किया। संबंधित कर्मचारी़ को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

दरअसल, हाल ही में नगर निकाय चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारी में नपा प्रशासन जुटा हुआ है। बांसी नगर पालिका में बनाए गए पोलिंग बूथों को निरीक्षण करने के लिए ईओ व नगरपालिका की टीम के साथ पहुंचे और नगर क्षेत्र में बनाए गए पोलिंग बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया।

जिसमें देखा गया कि जहां प्रकाश, पेयजल, शौचालय,साफ सफाई की कुछ कमिंया पाई गई है उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दिया ।

साथ ही साथ एक बूथ पर रैंप एवं नाली सही कराने का भी निर्देश दिया गया।इस दौरान समस्त सफाई प्रभारी लिपिक व अवर अभियंता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।