उसका बाजार – उसका क्षेत्र पंचायत की बैठक में पास हुआ तेरह करोड़ साठ लाख का अनुमानित बजट

Devendra srivastav

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।स्थानीय ब्लॉक के सभगार कक्ष में शनिवार को क्षेत्र पंचायत का बैठक संपन्न हुई।जिसमें भूमि योजना में 272.14 करोड़ ,क्षेत्र पंचायत में 278.94 करोड़,ग्राम पंचायत में 755.19करोड़ ,जिला
पंचायत में 54.43 लाख अनुमानित बजट से विकास का खाका तैयार हुआ ।

बैठक में ग्राम प्रधान , बीडीसी, रोजगार सेवक, जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद
रहे। एक तरफ क्षेत्र पंचायत की बैठक सिलसिला जारी रहा तो दूसरी तरफ
सदस्यों ने जमकर विरोध किया।

ग्राम पंचायतों की समस्या को लेकर बैठक में जमकर बवाल देखने को मिला। ब्रह्मचारी दूबे ,शतीश आदि ने आंगनबाड़ी ,आपूर्ति विभाग , पशुपालन , स्वास्थ आदि समस्यायों को जिम्मेदारों के
समक्ष्य रखा लेकिन बैठक में मौजूद अधिकारियो से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो जमकर हंगामा शुरू कर दिए।

काफी समझाने के बाद विवाद थम गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण लोग नदारत रहे। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील यादव ने भी ग्राम पंचायत समस्या को लेकर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर जमकर धांधली की जा रही है जो पात्र है उनको न मिलकर अपात्र लोगो को आवास का लाभ दिया जा रहा है।

गाँवो में न ही नल मिल रहा है और न ही रिबोर किया जा रहा है। जिससे भीषण गर्मी में पेय जल का संकट उत्पन्न हो गया है।

गांव की समस्या अधिकारी नही सुनते लोगो को ब्लॉक का चक्कर लगवाते है
।बीडीओ कृतिका अवस्थी ने बताया कि जो भी बोर्ड की बैठक में शिकायत मिली
है,उसकी जांच कर समस्या का समाधान किया जायेगा।

इस बैठक में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी संजय पांडेय, ब्लॉक प्रमुख ललावती चौहान,सांसद प्रतिनिधि अखंड पाल, राम सुरेश चौहान, राम भरोस चौहान, शौलेद्र गुप्ता, अखिलेश यादव , राहुल यादव , सुनील यादव आदि लोग मौजूद रहे।