सिद्धार्थ नगर – नामांकन के पहले दिन नगर पालिका परिषद् के 9 , न पं अध्यक्ष 88 और दोनों निकाय सदस्यों के 759 पर्चे बिके, निकाय चुनाव को निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बैठक , दो लाख से अधिक कैश मिलने पर कार्यवाही

nizam ansari 

सिद्धार्थनगर 17 अप्रैल 2023/नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट  संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक  जयेन्द्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर की उपस्थिति में समस्त उड़न दस्ता, वीडियो निगरानी टीम आदि की गठित टीमो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट  संजीव रंजन ने जनपद में गठित निकायवार उड़न दस्ता टीम के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के निर्देशों के अनुरूप जनपद में वाहनों की प्रभावी चेकिंग की जाये, किसी भी वाहन को देखने पर संदिग्ध लगे तो उसकी चेकिंग अनिवार्य रूप से करे।

यदि किसी व्यक्ति के पास 02 लाख से अधिक कैश मिलता है तो उसको नियमानुसार जब्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये यदि वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया जाता है तो उसको छोड़ दिया जाये। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 वाली सामग्री जैसे शराब, साड़ी आदि वितरित करने की जानकारी पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही वीडियों निगरानी टीम प्रभारी को निर्देश दिया कि आप लोग सक्रिय रहकर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 का कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है।

यदि कोई आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 कराकर उपजिलाधिकारी सूचित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को भी सूचित करेगे।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे|

 

 

error: Content is protected !!
21:47