बहुजन समाज पार्टी नेता नवाब खान ने गली मोहल्लों में लोगों से किया जनसम्पर्क

निजाम अंसारी

जनपद में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है पर्चा दाखिला पर्चा बिक्री से लेकर मतदान दिवस तक की सारी प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है प्रत्याशी जहां एक तरफ अपनी कागजी कार्यवाही को लेकर दिनभर तहसीलों की खाक छानते दिख रहे हैं । तो वहीं दूसरी तरफ शाम को अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करते दिख रहे ।

इसी क्रम में कस्बा शोहरतगढ़ के जाने माने छात्र नेता नवाब खान का नाम नगर की सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी हुवे हैं।
नवाब खान अपनी राजनीतिक और व्यक्तिगत पकड़ के कारण जनता में अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रहे हैं।

और इस बार अपनी निकाय चुनाव में नगर पंचायत शोहरतगढ़ के नगर पंचायत अध्यक्ष पद की गरिमा को बढ़ाना चाहते हैं जिसके लिए वह लगातार आम जनता के बीच उनके सुख दुख को लेकर उनके बीच बने रहते हैं। सोमवार को नेता ने नगर क्षेत्र के कई वार्डों में गहन जनसंपर्क अभियान किया और जनता से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा। इस दौरान वली खान , माइकल गुड्डू , प्रचार सहायक मास्टर मेराज , शमशेर , असलम , बाबुल , सोनू , सोएंब आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
05:53