अवैध रूप से कपड़े की तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार

Kapilvastupost reporter 

 

सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने मंगलवार को सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35) के पास फर्सादीपुर गांव के पास नेपाल सीमा पर बबलू पुत्र-
रामचरण निवासी पिपरहवा थाना मोहना जिला सिद्धार्थनगर को अवैध रूप से साइकिल द्वारा भारत से नेपाल कपड़े की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है।

जब्त किए गए सामान के साथ आरोपी को को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।

जब्ती के दौरान सीमा चौकी ककरहवा की पेट्रोलिंग पार्टी मे मुख्य आरक्षी/सामान्य ए. प्रभू, आरक्षी/सामान्य जीतेन्द्र कुमार ओझा और सुमित वर्मा शामिल रहे ।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है।