इटवा, सिद्धार्थनगर।जनपद के इटवा तहसील अन्तर्गगत ग्राम सिसवा बुजुर्ग में स्वर्गीय रमापति शुक्ल बापी बाबा जी की जयंती पर स्वास्थ्य कैंप लगाया गया।
जिसका उद्घाटन पूर्व उप प्रधानाचार्य राम लखन प्रसाद शुक्ल ने किया और संयोजन कार्य क्षेत्रीय नेता पंकज शुक्ला ने किया। इसमें डाक्टर ज्योति, संजय चौधरी, शालिनी पांडेय , राकेश राम त्रिपाठी पुनीता यादव आदि ने करीब 200 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मुफ्त आवश्यक दवाओं का वितरण किया ।
कार्यक्रम के आयोजक ई. प्रणेश शुक्ल ने बताया कि बापी बाबा की जयंती पर पुण्य तिथि पर ऐसे कार्यक्रम लंबे समय से होते आ रहे हैं। स्वास्थ्य कैंप में रमापति शुक्ल जी के पौत्र त्रियुगी नारायण शुक्ल , प्रखर, आदि लोग बापी बाबा जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी प्रणेश शुक्ल ने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जनपदो यथा कुशीनगर में जितेंद्र यादव, बदायू में विवेक पटेल, लखीमपुर में सूर्य कुमार मिश्र, महाराजगंज में बुधिश मानी पांडे, गौतमबुद्ध नगर में अमन ठाकुर, मिर्जापुर में लौकुश कुमार मिश्र, बलरामपुर में देवेंद्र पांडेय आदि करीब दर्जनों जनपद में लोग उनकी जयंती पर वृक्षारोपण और सामाजिक कार्यक्रम किया है।