

पूरे जनपद में कस्बा शोहरतगढ़ का नाम एक अलग ही निगाह से देखा जाता है वर्तमान समय में नगर पंचायत शोहरतगढ़ में निकाय चुनावों को लेकर अध्यक्ष पद के बहुत सारे प्रत्याशी और सभासदों ने अपना नामांकन कर रखा है आज इसी कड़ी में नगर पंचायत शोहरतगढ़ के अध्यक्ष पद के दावेदार उमा रवि अग्रवाल ने अपने हजारों समर्थकों के साथ अपना पर्चा दाखिला किया ।
नामांकन के बाद रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने नगर पंचायत में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुवे कहा पिछले पंद्रह वर्षों में एक छोटे से नगर पंचायत के सभी गलियों और मोहल्लों का विकास नहीं हु़वा कहीं सड़कें बर्बाद कहीं नालियां खराब जिसे देखते हुवे मैने अपने प्रयास से खराब सड़कों का मरम्मत करवाया नालियों का निर्माण करवाया यहां तक कि पीने के पानी का नल इस भयंकर गर्मी में खराब था जिसे कई मोहल्लों में मिस्त्री लगवाकर ठीक करवाया।
- पर्यावरण प्रेमी की जयंती पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
- भारत से नेपाल सीमा गेहूं की तस्करी करने वाले तस्कर को पुलिस ने दबोचा