गरीब मजदूर की बीमारी के इलाज का नहीं लगेगा एक रुपया मेरी जिम्मेदारी – रवि अग्रवाल

Team Kapilvastupost

पूरे जनपद में कस्बा शोहरतगढ़ का नाम एक अलग ही निगाह से देखा जाता है वर्तमान समय में नगर पंचायत शोहरतगढ़ में निकाय चुनावों को लेकर अध्यक्ष पद के बहुत सारे प्रत्याशी और सभासदों ने अपना नामांकन कर रखा है आज इसी कड़ी में नगर पंचायत शोहरतगढ़ के अध्यक्ष पद के दावेदार उमा रवि अग्रवाल ने अपने हजारों समर्थकों के साथ अपना पर्चा दाखिला किया ।

उनके समर्थकों में समाज के गरीब अमीर किसान मजदूर युवा व्यापारियों और महिलाओं का हुजूम दिखा । लोग अपने नेता के लिए नारे लगाते नगर पंचायत क्षेत्र की गली मोहल्लों से होते हुए सबका आशीर्वाद लेते हुवे जनसमर्थन का आह्वान किया और भारी भीड़ के साथ उमा रवि अग्रवाल तहसील पर पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के बाद रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने नगर पंचायत में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुवे कहा पिछले पंद्रह वर्षों में एक छोटे से नगर पंचायत के सभी गलियों और मोहल्लों का विकास नहीं हु़वा कहीं सड़कें बर्बाद कहीं नालियां खराब जिसे देखते हुवे मैने अपने प्रयास से खराब सड़कों का मरम्मत करवाया नालियों का निर्माण करवाया यहां तक कि पीने के पानी का नल इस भयंकर गर्मी में खराब था जिसे कई मोहल्लों में मिस्त्री लगवाकर ठीक करवाया।

दो दर्जन से अधिक बीमार लोगों का इलाज करवाया जनता की परेशानियों दुखद प्रस्थितियों में हमेशा उनके सामने रहा सूचना मिलते ही मैं पहले पहुंच जाता हूं मिलने जब तक वह मेरे तक पहुंचने के बारे में सोच रहा होता है।

जिन परिवारों के घरों में राशन कार्ड नहीं था ऐसे सैकड़ों परिवारों को नया राशन कार्ड बनवाया और लगभग इतने ही कार्डों में यूनिट बढ़वाया ।
समाज को मेरी जब जरूरत होगी मैं खड़ा रहता हूं।

पिछले पंद्रह वर्षों में सैकड़ों नौजवानों के उपर मुकदमे दर्ज हैं उनको खतम करवाने का काम करुंगा ।

नगर पंचायत क्षेत्र में कई स्थानों पर सैकड़ों दुकानों का निर्माण करवाकर जिनके पास दुकानें नहीं हैं उनको सबसे पहले दुकान देने का काम करुंगा यही नहीं उन्हें व्यापार करने के लिए पूजी भी उपलब्ध करवाऊंगा।

विकास क्या होता है यह तो नगर वासियों ने जाना ही नहीं जो मैने अपने नगर पंचायत क्षेत्र के लिए सोच रखा हूं वह सबसे अलग है वह जमीन पर दिखेगा सरकार द्वारा भेजे गए पैसे को जनता के बीच खर्च करके दिखा दूंगा ।

अभी तक सिर्फ समाज को तोड़कर मलाई खाने का काम हुवा है समय है अब जोड़ कर आगे बढ़ने का आम जनता खुद फैसला करे कि उसको कैसा चेयरमैन चाहिए ।
सरकार की एक एक योजन को लागू कर जनता जनार्दन को सेवा पहुंचाने का काम करुंगा ।

शहर अब परिवर्तन चाहता है परिवर्तन की बयार चल रही है। आम जनता एक जुट होकर अपने बेटे और भाई को आशीर्वाद और प्यार बनाए रखे। मेरी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं जनता मुझे बहुत अच्छे से जान रही है |

वीडियो में देखें लोकप्रिय युवा नेता रवि अग्रवाल ने जनता जनार्दन से क्या कहा 

error: Content is protected !!
20:16