भारत से नेपाल सीमा गेहूं की तस्करी करने वाले तस्कर को पुलिस ने दबोचा

sanjay pandey 

खुनुवां। सीमा से सटे गाँव करहिया के टोला डीहवा के पश्चिम बाग में सोमवार को खुनुवां पुलिस के जवानों ने नेपाल मे तस्करी के जरिए जाने वाले गेहूँ की भारी खेप बरामद की है। पुलिस चौकी इंचार्ज एस आई महेन्द्र चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीमावर्ती गाँव करहिया के टोला फकीरडीह के पश्चिम बाग में नेपाल भेजने के लिए गेहूँ की भारी खेप जमा की गई है।

इस पर पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंच कर दो ब्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। मौके पर 100 बोरी गेहूँ बरामद हुआ,प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक पुलिस के पहुंचने के पहले लगभग 35 बोरी गेहूँ नेपाल जा चुकी थी ।

पूछताछ में पकड़े गए ब्यक्तियों ने अपना नाम अजय कुमार चौधरी पुत्र राम देव चौधरी व गुंजन सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मानपुर थाना ढ़ेबरुआ बताया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि भाड़ा के ट्रैक्टर ट्राली से गेहूँ लादकर अपने गांव से करहिया के एक रिश्तेदार के माध्यम से नेपाल मे अधिक मूल्य पर बेचने के लिए लाया था।

खुनुवां पुलिस बरामद गेहूँ मय दोनों ब्यक्तियों के विरुद्ध कस्टम ऐक्ट की धारा 11के तहत कार्यवाही कर खुनुवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में एस आई महेन्द्र चौहान, हेड कांस्टेबल लव सिंह, जालन्धर यादव ,राजेश कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार द्विवेदी, जय प्रकाश कुशवाहा आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
22:22